आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 स्थित जेएस टॉवर में रविवार को वार्ड के प्रबुद्धजनों ने पूर्व पार्षद नीतू शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया और पांच साल तक वार्ड के बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके प्रति आभार जताया.
साथ ही जबतक नगर निगम का अगला चुनाव नहीं हो जाता तब तक वार्ड के विकास की जिम्मेदारी पूर्व पार्षद को ही सौंपी गई. लोगों ने कहा पहले जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने क्षेत्र का विकास किया. अब जन सहयोग से पूर्व पार्षद विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगी, इसके लिए वार्ड 17 की जनता तन- मन और धन से उनके साथ खड़ी रहेगी.
वार्ड के प्रबुद्धजनों ने एक- एक कर अपने विचारों को रखा और कहा कि जिस तरह से पूर्व के 5 सालों तक नीतू शर्मा का योगदान वार्ड के प्रति योगदान अतुलनीय रहा, उसी तरह से हम सभी के सहयोग आगे भी वार्ड 17 के कार्य में हम सभी का योगदान रहेगा. वार्ड की जनता ने कहा कि हम अपने पार्षद के साथ पहले भी खड़े थे और आगे भी इसी तरह से अपना समर्थन बनाए रखेंगे.
गोपाल प्रसाद ने कहा कि हम उस वक्त से नीतू शर्मा को जानते हैं जिस वक्त वे वार्ड पार्षद नहीं थी. इसके बावजूद भी वे जनता की सेवा उतनी ही तत्परता से करती थी, जितना कि आज कर रही हैं. नगीनापुरी निवासी रामचंद्र राय ने कहा कि अगर हम सब मिलकर अपने पार्षद का सहयोग करेंगे तो वार्ड का हर असंभव काम संभव हो जाएगा. आदित्य ग्रीन निवासी एसके चौधरी ने कहा कि हमारे वार्ड पार्षद के साथ वार्ड को विकास के पथ पर लाने के लिए हम सबका योगदान एक साथ रहेगा. शिव काली मंदिर कमेटी के सदस्य आरएन प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से हमारी वार्ड पार्षद नीतू शर्मा अपने वार्ड के प्रति संवेदनशील रही जनता के दु:ख- सुख में साथ खड़ी रही हम सौभाग्यशाली है कि हमें नीतू शर्मा जैसी मेहनती वार्ड पार्षद मिली. इसके आगे भी वार्ड 17 का कार्य धरातल पर दिन दोगुना रात चौगुना होते रहे इसके लिए हम सभी जनता अपने वार्ड पार्षद के साथ खड़े रहेंगे.
वहीं पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा ने कहा कि उन्होंने अब तक वार्ड में जो भी योगदान दिया हम उस बात की समीक्षा नहीं करेंगे. हम उस कार्य की समीक्षा करेंगे जो अब तक धरातल पर नहीं उतारी गई है. आने वाले दिनों में उन सभी कार्यों को धरातल पर ला सकें इसके लिए उनका प्रयास हमेशा जारी रहेगा.
समारोह में मुख्य रूप से कैलाश पाठक, आरएन प्रसाद, गोपाल प्रसाद सिंह, गोपाल प्रसाद, जतन कुमार, मनोज अग्रवाल, बबली त्यागी, प्रतिमा देवी, मीनाक्षी त्यागी, राजमती प्रसाद, आशा चौधरी, पदमा चौधरी, देवनंदन प्रसाद, आरएन यादव, राजेश कुमार यादव, दिनेश मिश्रा, आरके सिन्हा, गोपाल पाल, वीरेंद्र तिवारी, नवल किशोर सिंह, दीपक कुमार, रवि अग्रवाल, विक्रम शर्मा, डॉ ज्योति, कोमल कांत दास, अनुज कुमार, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे.