आदित्यपुर: ओला टैक्सी वालो से सावधान रहने की जरूरत है. ये ऑनलाइन भुगतान लेने के बाद भी जबरन नगद ले लेते है, एवं यात्रा के दौरान यदि आपके समान छूट जाए तो ड्राइवर को फ़ोन करने व बात होने के बाबजूद समान वापस नहीं करते है.
ताजा मामला सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है. जहां एनआईटी के रिटायर प्रोफेसर अमरनाथ ठाकुर ओला के जालसाजी के चक्कर में पड़ गए हैं.
दरअसल उन्होंने साकची आमबगान जाने के लिए आदित्यपुर आदित्य सिंडिकेट कॉलोनी में ओला टैक्सी मंगाई. जिसका ड्राइवर संजीव पासवान, इंडिगो कार संख्या JH05AX- 6083 लेकर पहुंचा जिसका मोबाइल न-7494059961 है. ड्राइवर द्वारा 251 रुपये का ऑनलाइन भुकतान के बाबजूद 251 रुपये नगद ली गई. इस किचकिच के दौरान उक्त टैक्सी में श्री ठाकुर का Apple i फ़ोन जिसका IMEI न. 35677911607015 है, जिसमें मोबाइल न 9470390845 की सिम वाली फ़ोन टैक्सी में छूट गई. बार- बार ओला में संपर्क करने के बाद भी न तो कंपनी न ही ओला ड्राइवर द्वारा कोई रिस्पांस दिया जा रहा है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत आरआईटी थाने में दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.