आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद रहीं नीतू शर्मा ने अपने अंदाज में मजदूर दिवस मनाया. वैसे पार्षद रहते भी नीतू शर्मा अपने खास शैली से मजदूरों का सम्मान करती रहीं. मंगलवार को वार्ड 17 के प्रभात पार्क में नगर निगम के सफाईकर्मियों के साथ केक काटा और उन्हें गुलदस्ता व गिफ्ट देकर हौंसला बढ़ाया.

पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद भी नीतू शर्मा वार्ड में सक्रिय हैं. जनता के सुख- दुःख में शामिल होकर उनका समाधान दिलाने में जुटी हैं. बतौर नीतू शर्मा, पार्षद जनता ने बनाया, जनता से जुड़े रहने के लिए पद की जरूरत नहीं है. सरकार ने अधिकार लिया है, जनता का अधिकार मेरे साथ है. जनसेवा जारी रहेगा.
वहीं सफाईकर्मियों के सम्मान के सवाल पर पूर्व पार्षद ने बताया कि ऐसा पहली बार उनके द्वारा नहीं किया गया है. प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत की परिकल्पना में सबसे अग्रणी भूमिका यही निभा रहे हैं. इनका सम्मान सबसे पहले होना चाहिए. मजदूर दिवस पर इनका सम्मान करना गर्व की बात है. इनका सम्मान करके मैं खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं. उन्होंने कहा नगर निगम से पूर्व की तरह सहयोग नहीं मिल रहा है, मगर लोकतांत्रिक तरीके से जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करती रहूंगी. नगर निगम के कर्मियों के साथ उनका संबंध पूर्व की भांति जारी रहेगी.
