आदित्यपुर (Kunal Kumar) बुधवार शाम करीब 6 बजे अदित्यपुर नगर निगम वार्ड 11 भाटिया बस्ती में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब एक बिजली के खंभे से अचानक धुआं निकलने लगा. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पार्षद को दी. जहां पार्षद पुत्र गोपी सिंह ने बिजली विभाग को सूचित किया और मौके पर पहुंचे.

विज्ञापन
गनीमत रही कि बिजली विभाग ने सूचना मिलते ही बिजली का कनेक्शन काट दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर बिजली विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुट गए. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के जेई दिनेश कुमार के कार्यों की सराहना की. किरीब एक घंटे मशक्कत के बाद शाम करीब सात बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई,

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन