खरसावां: आजसू पार्टी सरायकेला- खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आबुआ आवास योजना में काफी अनियमितता बरती गई है. ग्राम सभा को भी ताक में रख कर आबुआ आवास का आवंटन किया गया है. पूरे जिले भर में ये स्थिति पैदा की गई है. आबुआ आवास योजना के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है. आवास देने के मानक को ताक पर रखा गया है.
पूरे जिले में इसकी जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी पाए जाएं उन्हें जेल की सलाखों में भेजना चाहिए. राज्य सरकार के कथनी और करनी में काफ़ी अंतर है. झारखंड के पढ़े- लिखे नौजवान बेरोजगार हो रहे और झारखंड सरकार बाहर के लोगों को सरकारी नौकरी दे रही है. छात्र- छात्राएं बेरोजगारी भत्ता और नौकरी के लिए सड़क पर उतर कर मांग रहे है तो उन पर लाठी डंडा से राज्य सरकार पिटवा रही हैं. वर्तमान झारखंड सरकार अपनी चुनावी वादे को पूरी तरह से भूल गई है, लेकिन अभी तक झारखंडी जनता भूले नहीं है.
Reporter for Industrial Area Adityapur