सरायकेला :(बिपिन वार्ष्णेय) नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में बोनस को लेकर दो दिनों से चल रही बैठक के बाद शुक्रवार को समझौता हो गया. इस संबंध में नीलांचल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तपन मंडल ने बताया कि कंपनी प्रबंधन और वर्कर्स यूनियन के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता सफल हुई, जहां यूनियन ने कंपनी प्रबंधन से 15% बोनस देने की मांग की थी जिसे कंपनी प्रबंधन से 12% पर समझौता हुआ.
उन्होंने बताया कि इस बार पूर्व के वर्षों की अपेक्षा कंपनी प्रबंधन ने यूनियन की मांगों को मानकर बड़ा दिल दिखाया है. इससे यूनियन सदस्यों के साथ मजदूरों ने भी कंपनी प्रबंधक को धन्यवाद दिया. वहीं कंपनी के वरीय महाप्रबंधक जीडी बाजपेई ने बताया कि यूनियन और कंपनी प्रबंधन के बीच बोनस को लेकर समझौता हो गया है कल तक सारे मजदूरों के खाते में बोनस ट्रांसफर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 12% बोनस पर लिखित समझौता कंपनी प्रबंधन और यूनियन के साथ हो गया है.
जिसमें उच्चतम 23110 रुपए और न्यूनतम 7284 रुपए मजदूरों को बोनस के रूप में मिलेगा. वार्ता में कम्पनी प्रबंधन की ओर से वरीय अधिकारी सुभाष चंद्रा, वरीय महाप्रबंधक जीडी बाजपेई, रवि सिंह, नीलांबर मिश्रा एवं नीलाचल वर्कर्स यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राम हांसदा, उपाध्यक्ष राजा टुडू, महामंत्री तपन कुमार मंडल, सहसचिव भीम माझी, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur