खरसावां : खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोजोडीह पंचायत सचिवालय में बुधवार को पंचायत कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जोजोडीह पंचायत के मुखिया मंगल सिंह जामुदा ने की. वहीं खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा और जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा की उपस्थिति में 15वें वित्त आयोग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में खासकर पलायन को रोकने के लिए मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन से संबधित योजना चालू करने का निर्देश दिया गया. शत-प्रतिशत जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया. मौके पर प्रमुख श्री जामुदा ने कहा कि विभिन्न गांवो में संचालित विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. सरकार का एक ही लक्ष्य है, विकास और जनता का कल्याण है.
मुखिया मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि योजना से वंचित ग्रामीणों को योजना से जोड़ा जाएगा. गरीब, किसान और आम नागरिक परेशान न हों, दर-दर ठोकर न खायें, विकास को आपके दरवाजे पर पहुंचाने का प्रयास जारी है. जोजोडीह में तेज गति से विकास हो रहा है. हर घर में नल से जलापूर्ति, हर खेत में पानी पहुचे और हर घर को प्रधानमंत्री आवास योजना, हर हाथ को मनरेगा के तहत मजदूरी देने का काम किया जा रहा है. 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी महिला और पुरुषों को पेशन से जोडने जा रहा है.
इस दौरान कई दिशा निर्देश दिया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, जिप सावित्री बानरा, मुखिया मंगल सिंह जामुदा, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, वार्ड सदस्य, एएनएम, जलसहिया, ग्राम प्रधान, पीडीएस दुकानदार, सहिया आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur