खरसावां : कुचाई के सुदूरवर्ती नक्सल पहाड़ी क्षेत्र के सियाडीह के टोला पटयदा में रविवार की रात पति ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले पर कुचाई पुलिस ने पत्नी जलेसवारी मुंडा हत्याकांड के आरोपी पति लखीराम मुंडा को सोमवार की रात कुचाई के सियाडीह पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दावली को बरामद कर लिया है. वही पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. बता दे कि गत रविवार की रात घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच घर पर ही झड़प हो गया था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि लखीराम मुंडा ने घर में रखे तेज धारदार हथियार दावली से हमला कर पत्नी जलेसवारी मुंडा को मौत उतार दिया था.
इसके बाद पति फरार हो गया.
पुलिस दलबल के साथ पटयदा गांव पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया. साथ ही आरोपी पति के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रहा था. इसी क्रम में हत्या के आरोपी पति लखीराम मुंडा के सोमवार की रात के लगभग 9 बजे कुचाई सियाडीह पुलिया के समीप होने की सूचना पर कुचाई पुलिस और दलभंगा पुलिस के द्वारा दलबल के साथ छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही जांच पड़ताल के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया. हत्या का कारण संदेह बताया जा रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur