सरायकेला: जान- माल को संभावित रूप से नुकसान पहुंचा सकने वाले पेड़ को काटकर हटाया गया. मंत्री चंपाई सोरेन की पहल पर तीन विभागों नगर पंचायत सरायकेला विभाग, वन विभाग और बिजली विभाग के संयुक्त प्रयास से नगर पंचायत क्षेत्र के 5 स्थानों से जोखिम भरी पेडों को काटकर हटाया गया.
मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने उपस्थित रहकर अपनी देखरेख में जोखिम भरी पेड़ों को काटने के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराया.
video
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तकरीबन 8 सालों से नगर पंचायत के प्रमुख क्षेत्रों में जान माल की संभावित नुकसान को लेकर जोखिम भरी पेड़ की डालियों की समस्या बनी हुई थी. परंतु मामले के मंत्री चंपाई सोरेन के संज्ञान में आते ही उन्होंने संबंधित विभागों से बात कर आवश्यक निर्देश देते हुए जोखिम भरी पेंड़ो को सुरक्षित हटाने का निर्देश दिया. इसमें प्राचीन खंडहर में तब्दील हो चुके खनिज भवन से, बाजार मेन रोड से, गैरेज चौक से और राजबांध क्षेत्र से जोखिम भरी पेड़ की डालियों को हटाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के महापर्व आगामी रथ यात्रा को देखते हुए मात्र 7 दिनों के प्रयास में जोखिम भरी पेड़ की डालियों को रास्ता क्षेत्र और आवासीय क्षेत्र से हटाने का कार्य किया गया है.
बाईट
सनंद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि)
Reporter for Industrial Area Adityapur