गोड्डा/ Pritesh Kumar Singh जिले की हनवारा पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महागामा- हनवारा चेकपोस्ट से सब्जी लेकर बिहार की ओर जा रहे एक पिकअप वैन से 70 पेटी पेटी देसी शराब बरामद किया है.
इस संबंध में हनवारा थाना प्रभारी रोशन कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना पर हनवारा- महगामा चेक पोस्ट वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान हनवारा से बिहार की तरफ जा रहे पिकअप वैन को रोका गया. जांच के क्रम में पिकअप वाहन पर 12 पैकेट आलू का पैकेट लगभग 40 किलोग्राम का कुल 4.8 क्विंटल आलू पैकेट के नीचे शराब का कुल 70 पेटी प्रत्येक पेटी में 180ml का 48 पीस कुल 3360 पीस जिस पर 7 PM. WHISKY A WHISKY, A BLEND OF FINEST INDIA SPIRITS WITH MALTS लिखा है, को जप्त किया. पिकअप वाहन के चालक एवं उनके साथ वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेश कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता अकलू राम ग्राम बनघारा , थाना घन्टहो जिला समस्तीपुर (बिहार) एवं उसके साथ वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष पिता महेश राय ग्राम जितवारपुर कोरवद्धा थाना मुफसिल जिला समस्तीपुर ( बिहार) बताया.
लदे शराब के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिए पिकअप वाहन निबंध संख्या बीआर 318-9740 व उस पर लदे आलू और उस पर शराब कापैकेट जब्त किया गया और पुलिस बल के सहयोग से हनवारा थाना लाया गया. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत हनवारा- थाना कांड संख्या 21 /2023 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.