आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थानेदार की परेशानी बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए कि कुख्यात संतोष थापा, सागर लोहार, टुन लोहार, भट्टा लोहार, मोतीलाल बिसोइ, बबलू दास, चंदन डेविड, पेटू प्रमाणिक लगभग सारे हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित दर्जनभर हिस्ट्रीशीटर अपराधी जमानत पर बाहर आ गए हैं.
इन पर हत्या, लूट, रंगदारी, जमीन की खरीद बिक्री सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरी तरफ थाना के मेन पावर में लगातार कटौती की जा रही है. नियमित रूप से क्षेत्र में गस्ती मैं भी कटौती हो गई है. हाल के दिनों में जमीन विवाद को लेकर कुछ सुगबुगाहट अपराधियों के बीच हो रही है. जल्द ही इस पर नकेल नहीं कसा गया तो खूनी टकराव से इनकार नहीं किया जा सकता है.
वही इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सभी हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मेन पावर में कमी हुई है जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. बावजूद इसके हमारे तमाम ऑफिसर लगातार क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ कुख्यात अपराध कर्मियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गई है, जैसा निर्देश प्राप्त होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वैसे तमाम अपराध कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है, कि जमानत अवधि में यदि उनके खिलाफ किसी प्रकार का भी मामला दर्ज होता है, तो बगैर किसी सूचना के उन्हें फिर से सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
आदित्यपुर थाने में पूर्व में ऑफिसरों की तैनाती थी, जो घटकर अभी 20 से भी नीचे आ गई है, जबकि मात्र 10 कांस्टेबल के भरोसे करीब दो लाख से भी अधिक आबादी है. ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि समय रहते आदित्यपुर थाने में मेन पावर की बढ़ोतरी नहीं की जाती है, तो आने वाले दिनों में परेशानी बन सकती है.