सरायकेला/ Pramod Singh जिले में तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, यही वजह है कि हर दिन दुर्घटना के कारण लोगों की मौत हो रही है. वहीं ताजा घटना सरायकेला- टाटा मुख्य मार्ग की है. जहां गुरुवार देर रात लगभग 12:00 बजे डीसी ऑफिस के पास रोड किनारे खड़े ट्रेलर में बाइक ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक चला रहे कुचाई के संदीप सिंह देव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे चंदन सिंहदेव गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों को रोड एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने संदीप सिंहदेव को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार चंदन सिंहदेव व संदीप सिंह आदित्यपुर के आरएसबी कंपनी में गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन करने गए थे. ड्यूटी ज्वाइन कर घर वापस आ रहे थे. जैसे ही वे डीसी ऑफिस के पास पहुंचे वहां खड़े ट्रेलर में उनकी बाइक टकरा गई. जिसमें संदीप सिंहदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चंदन सिंहदेव को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
उधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है. इधर घटना की सूचना जैसे ही मृतकों के गांव में पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. हादसा कितना भयानक था, इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं, कि ट्रक से टक्कर होने के बाद दोनों कई फीट दूर बीच सड़क पर जाकर गिरे, जहां सिर में चोट आने से एक की मौत हो गई.
गौरतलब है, कि आए दिन सरायकेला की सड़कों पर इस तरह के हादसे होते रहते हैं, प्रशासन द्वारा लगातार रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने का नाम नहीं ले रहा है.