कुचाई: प्रखंड के प्लास टू राजकीय उच्च विद्यालय में गुरूवार को कुजूर फाउंडेशन पोड़ाकाटा द्वारा 9 वीं, 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर काउंसलिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
करियर काउंसलिग कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कुजूर फाउंडेशन पोड़ाकाटा के अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर, डा0 सोनिया उरावं एवं प्लास टू राजकीय उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल ज्ञान रंजन द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया गया. इस दौरान करियर काउंसलिग ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया.
मौके पर श्री कुजूर ने कहा कि करियर काउंसलिग कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सभी संभावित करियर विकल्प प्रदान करना है जो वे किसी विशेष क्षेत्र में खोज सकते हैं और आगे उन्हें सही खोजने में सहायता करते हैं. उन्होने कहा कि मार्गदर्शन और ज्ञान की कमी के कारण कई छात्र अक्सर अपने सपनों को जाने देने के लिए मजबूर हो जाते हैं. यहीं पर करियर काउंसलिंग बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे उन्हें अपनी क्षमता का एहसास करने और अपने सपनों का पीछा करने में मदद मिलती है.
वही सुश्री उरांव ने कहा कि सिर्फ करियर काउंसलिंग ही काफी नहीं है, विभिन्न करियर काउंसलिंग कौशल सीखना और उनका प्रभावी ढंग से उपयोग करना आवश्यक है. कॅरिअर संबंधी निर्णय लेने को लेकर भ्रम की स्थिति में, कॅरिअर काउंसलिंग एक केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान करती है. रुचियों, गुणों, व्यक्तित्व और अन्य कारकों का आंकलन करने के बाद, एक करियर काउंसलर आपको आगे बढ़ने के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण प्रदान कर सकता है.
जबकि श्री रंजन ने कहा कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं. इस करियर काउंसलिग का लाभ 35 विद्यार्थियों ने उठाया. इस दौरान मुख्य रूप से कुजूर फाउंडेशन पोड़ाकाटा के अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर, डा0 सोनिया उरांव एवं प्लास टू राजकीय उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल ज्ञान रंजन, गुरूवारी उरांव, जगरनाथ उरांव, जगदीश उरांव, पीटर उरांव, सहायक शिक्षक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.