राजनगर/ Pitambar Soy आदिवासी समाज को मंत्री चम्पई सोरेन कल माझी पारगाना भवन के रूप में बड़ी सौगात देंगे. राजनगर के बगराईसाई में माझी पारगाना एवं मुंडा मनकियों के लिए विशाल पारगाना भवन का निर्माण किया जाएगा.
माझी भवन निर्माण के लिए बगराईसाई के माझी सुनील मुर्मू एवं उनके परिवार ने जमीन दान में दी है. स्थानीय विधायक एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने गुरुवार को उक्त जमीन मुआयना किया. मंत्री ने माझी पारगाना भवन निर्माण के लिए प्रशासन से जमीन तलाशने का निर्देश दिया था. परंतु बगराईसाई के माझी ने बड़ा दिल दिखते हुए अपनी नीजी जमीन पर माझी पारगाना भवन बनाने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया.
स्थल निरीक्षण को पहुंचे मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि माझी पारगाना भवन में आदिवासी समाज के माझी, पारगाना, मुंडा, मनकी और बुद्दिजीवी सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था को सुदृढ करने को लेकर समय समय पर बैठकें आयोजित करेंगे. सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग करेंगे. भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसमें हजारों लोगों की बैठने के लिए वृहत होल बनेगा. मंत्री ने कहा कि इस भवन की नींव ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर रखना बहुत ही शुभकार्य होगा.
ओलचिकी व वरंगगक्षिति लिपि की संरक्षण के लिए काम होगा। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, स्थानीय प्रशासन से अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, थाना प्रभारी चंदन कुमार, माझी सुनील मुर्मू, करमु पान, सामुराम टुडु, लालू हांसदा, श्याम टुडु, विजय पूर्ति, ब्रजेश कुण्टिया समेत कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)