चांडिल/ Manoj Swarnkar मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के तहत 29 अप्रैल से 15 मई तक चलेगा.
इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसमें ग्रामीणों को ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण सिंगल यूज प्लास्टिक संरक्षण, विषयों पर जन जागरूकता लाने एवं ग्राम में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु संरचना निर्माण हेतु ग्रामीणों को 1 स्टार, 3 स्टार एवं 5 स्टार ग्राम के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा.
संरचना के निर्माण हेतु निर्माण हेतु सभी जल सहीआयो अपने-अपने ग्राम में ग्राम सभा के माध्यम से आवश्यक संरचना के निर्माण हेतु स्थल चयन एवं आवश्यक राशि की मांग जिला स्तर से करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया जाएगा. कार्यक्रम में जिला समन्वयक. एमआईएस मनरेगा पंचायती राज आईएसए प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.