आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक इकाई रामाकृष्ण फोर्जिंन प्लांट 3- 4 में कार्यरत ठेका कर्मी बिंदेश्वरी दुबे की कंपनी में काम करने के दौरान गिरकर मौत हो गई. हालांकि आनन-फानन में कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूर को इलाज हेतु ले जाया गया मगर चिकित्सकों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
उधर मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही अन्य मजदूर आक्रोशित हो उठे और मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वही मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही कांग्रेस कामगार इकाई के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और मजदूर के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी देने की मांग की.
बताया जा रहा है कि मजदूर के घर पर पत्नी के अलावा एक छोटी बहन और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. मृतक बाबा कुटी का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. समाचार लिखे जाने तक वार्ता शुरू नहीं हो सकी है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक परिजन शव के साथ कंपनी गेट पर जमे हुए थे.