आदित्यपुर/ Sumeet Singh आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर की रहने वाली एक महिला ने अपने पति रोशन कुमार, ससुर केशव शर्मा, सास मीणा देवी व ननद अंजु शर्मा पर मानसिक प्रताड़ना एवं दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति- रिवाज के साथ 12 दिसंबर 2020 को हुई थी. जिसके बाद कुछ दिनों साथ रहने के बाद आपस में मनमुटाव होने लगा. महिला का नाम आशा शर्मा है. उसे 11 महीने की एक बेटी भी है.
महिला बताया कि शादी के बाद अपने सास- ससुर के घर में ही रहती थी, लेकिन लगातार पति रोशन कुमार सास एवं ननद द्वारा प्रताड़ित करने के बाद वह निर्मल नगर में भाड़े के घर में रहने लगी. लेकिन वहां भी पति लगातार प्रताड़ित करता रहा. बीच- बीच में पति तीन- चार दिन के लिए घर से अचानक लापता हो जाता था. जिससे उसका जीवन- यापन करना दुश्वार होने लगा. उसने बताया कि उसका पति अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करता है. महिला ने आरोप लगाया है कि बीते 24 अप्रैल को उसके पति ने मारपीट की और उसे घर में अकेले छोड़कर अपने मित्र के साथ बाहर निकल गया. घर लौटकर फोन कर जानकारी दी कि मैं अब घर नहीं आऊंगा. तुम अपना ठिकाना खोज लो. ना ही तुम्हें कुछ पैसे दूंगा, ना ही मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. अपने पति का इंतजार 4 से 5 दिनों तक किया, लेकिन पति वापस नहीं आया. अंततः अपने माता- पिता के साथ आदित्यपुर थाना में न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई. पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के पति को फोन लगाया, लेकिन महिला के पति का मोबाइल स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद उनकी मां को भी फोन लगाया लेकिन मां द्वारा कहा गया कि मेरा बेटा मेरे घर पर नहीं है. फिलहाल लिखित आवेदन पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.