चक्रधरपुर/Ashish Kumar Verma शहर के जाने- माने रंगकर्मी दिनकर शर्मा 30 अप्रैल रविवार से स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित धारावाहिक पांडया स्टोर में पंडित जी की भूमिका में अभिनय करते नजर आएंगे. साप्ताहिक धारावाहिक प्रतिदिन रात 7:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और सुबह 10:30 बजे धारावाहिक का रिपीट टेलीकास्ट होगा है.
विज्ञापनडिजनी प्लस हॉट स्टार पर यह धारावाहिक सुबह 7:30 बजे अपलोड हो जाता है. दिनकर शर्मा ने अपनी कला से हमेशा शहर का गौरव बढ़ाया है.
दिनकर शर्मा की यह उपलब्धि चक्रधरपुर के लिए भी खास है. अभिनय के प्रति दिनकर की जुनून और ईमानदारी का ही परिणाम है कि टेलीविजन के सबसे बड़े चैनल पर हम उनको अभिनय करता देख पायेंगे. रविवार से डिजनी प्लस हॉट स्टार में दिनकर के एपिसोड का प्रसारण शुरू हो गया है.
इस बात की जानकारी दिनकर शर्मा के छोटे भाई सह जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव अनुराग शर्मा ने देते हुए कहा कि इसके साथ ही दिनकर शर्मा आने वाले दिनों में अन्य कई वेब सीरीज और नाटक में भी नजर आएंगे.
