कुचाई: प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीणों को स्वास्थ सुविधा पहुचाने के उदेश्य से दलभंगा हाई स्कूल परिसर में भाजपा युवा मोर्चा सरायकेला- खरसावां के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो एवं कुचाई प्रमुख गुडडी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
शिविर में विभिन्न गावों से पहुंचे लगभग एक सौ मरीजों के स्वास्थ की जांच डॉ. सुशील कुमार की टीम द्वारा किया गया. साथ ही आवश्यक परामर्श के साथ मरीजों को दवाईया दी गई. मौके पर श्री महतो ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए अति महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, तभी स्वास्थ शिविर लगाने का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा. उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता से आप तमाम बीमारियों से बचाव कर सकते हैं. साथ ही बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगा सकते हैं. इससे इलाज कराने में आसानी होती है. साथ ही विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना व स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर लोगों को ज्यादा सजग बनाना शिविर का मुख्य उद्देश्य है.
शिविर में मलेरिया, दंत रोग, बुखार आदि बिमारियों की जांच की गई. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि अमित केसरी, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोहित मुंडा, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, दास सोय, धर्मेंद्र सांडिल, मदन सिंह मुंडा, जगमोहन सोय, शेखर डांगिल आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur