औरंगाबाद/ Dinanath Mouar एक तरफ जिला प्रसासन नक्सलियों के खात्मे का दावा करती है, दूसरी तरफ नक्सलियों के बुलावे पर जिले के कई प्रखंडों में बंद असरदार रहा.
जहां नक्सलियों के बंदी के आवाहन के बाद शनिवार को जिला के दक्षिणी क्षेत्र में कई बाजार और सभी छोटी बड़ी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे.
गौरतलब है कि झारखंड के चतरा जिले में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मारे जाने के बाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियो ने दो दिवसीय बंद का आवाहन किया है. नक्सलियों के शुक्रवार और शनिवार 2 दिवसीय बिहार- झारखंड बंद का आवाहन के बाद औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण इलाको से गुजरने वाली सडको पर सन्नाटा छाया रहा.
छोटी- बड़ी वाहन पूरी तरह बंद रही. वहीं बंदी के आवाहन के बाद आज देव बाजार , बालूगंज बाजार, चट्टी बाजार, केताकी बाजार ,जीवा बीघा बाजार सहित दक्षिणी क्षेत्र में बाजारें और सभी छोटे- बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे.
इस दौरान देव बैंक, पोस्ट ऑफिस, पेट्रोल पंप, बसों का आवागमन बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा, हालांकि बंदी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी. खबर है कि बंदी के मद्देनजर राज्य पुलिस के अलर्ट के बाद जिला पुलिस भी अलर्ट है और नक्सल इलाको में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur