गया/ Pradeep Ranjan तथागत की तपोभूमि बोधगया में अमेरिका देश से आये बौद्ध श्रद्धालुओं ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया है. जहां लोगों की जांच कर निशुल्क दवा दी जा रही है.
बौद्ध लामाओं के अलावा स्थानीय लोग भी स्वास्थ्य शिविर में जांच करवा रहे हैं. जिसमें बोधगया और आस-पास के इलाके के लोगों को मुफ्त इलाज किया जा रहा है. इस कैंप में अमेरिका, भारत सहित अन्य देशों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
video
अमेरिका से आई आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. टमी ने बताया कि अमेरिका के शाक्या केयर फाउंडेशन और बोधगया के सिद्धार्थ कंपैशन ट्रस्ट के तत्वधान में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें कई तरह के रोगों की जांच की जा रही है. साथ ही निशुल्क दवा का भी वितरण किया जा रहा है. इसमें अमेरिका से आए कई चिकित्सक एवं वोलेंटियर्स की टीम शामिल है. बोधगया भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि है, ऐसे में यहां आकर हमें काफी अच्छा लग रहा है. यहां आने वाले रोगियों की संबंधित चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क जांच कर दवा दी जा रही है.
बाइट
डॉ टमी नेत्र रोग विशेषज्ञ (USA)
वहीं स्थानीय समाजसेवी विवेक कुमार कल्याण ने बताया कि सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट के प्रांगण में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें अमेरिका से डॉक्टर, नर्स, डेंटिस्ट, वोलेंटियर सहित कुल 45 लोगों की टीम हैं. यहां पर आंखों का भी मुफ्त इलाज किया जा रहा है. साथ ही चश्मा और दवाइयां मुफ्त में दिए जा रहे हैं. शरीर का फिजिकल टेस्ट भी किया जा रहा है. वर्ष 2015 में भी इस तरह का आयोजन किया गया था. कोरोना काल के बाद फिर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जांच हेतु आ रहे हैं. लगभग 10 हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. आगामी 31 मार्च तक यह मेडिकल कैंप चलेगा.
बाइट
विवेक कुमार कल्याण (समाजसेवी)
Reporter for Industrial Area Adityapur