DESK लोहरदगा- लातेहार सीमा पर स्थित बुलबुल जंगल और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार चार नक्सलियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रिमांड पर लिया है. इनसे एनआइए पूछताछ करेगी.
इन नक्सलियों में लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल का सूरज सिंह खेरवार, लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के दूधी मथू का बालक गंझू, चतरा के नैनीटोला मंझीगांव का सुदर्शन उर्फ सुदर्शन भारती उर्फ नंद किशोर और पश्चिमी सिंहभूम के अमराई गोइलकेरा का साजन उर्फ सादान कोड़ा शामिल हैं.
पिछले साल छह अप्रैल को नक्सली सूरज सिंह खेरवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही पांच लाख का इनामी रहा सब जोनल कमांडर बालक गंझू 25 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था.
ऑपरेशन डबल बुल मामले को एनआइए ने पिछले साल जून महीने में ही टेकओवर किया था. इस अभियान के दौरान जो 28 हथियार मिले थे, उनमें अधिकतर हथियार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के माध्यम से मुहैया कराए जाने की जानकारी मिली थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही एनआइए उक्त आतंकी संगठन से कनेक्शन में सभी गिरफ्तार नक्सलियों से एक-एक कर पूछताछ कर रही है.
लोहरदगा-लातेहार सीमा पर बुलबुल जंगल में ऑपरेशन डबल बुल 20 दिनों तक चला था. इस अभियान के दौरान कुल 28 हथियारों की बरामदगी हुई थी. इन 28 हथियारों में 19 हथियार पुलिस से लूटे हुए थे, जिसे नक्सलियों ने विभिन्न घटनाओं में लूटा था.
इस केस के अनुसंधान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) ग्रुप का तार झारखंड के नक्सलियों से जुड़ा था. इसके बाद ही एनआइए ने इस केस के अनुसंधान की रूचि दिखाई थी, जिसे गृह मंत्रालय की स्वीकृति मिली और एनआइए ने रांची शाखा में केस दर्ज किया था.
Reporter for Industrial Area Adityapur