सरायकेला: आजादी के अमृत महोत्सव पर शनिवार को सरायकेला- खरसावां के जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय बेविनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की.
बेविनार में गूगल मीट के माध्यम से उच्च विद्यालयों और प्लस टू उच्च विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के साथ भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत अंतरिक्ष में भारत विषय पर आधारित चर्चा की गयी. बेविनार में जिले के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार, भारतीय अंतरिक्ष के संबंध में बीआइटी सिंदरी के प्रो. डॉ. रिजवान हासमी ने प्रकाश डाला.
शिक्षा से ही अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे आ सकता है भारत
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाकर ही अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत आगे आ सकता है. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम म खगोल, भौतिकी, वायुमंडलीय, सैद्धांतिक भौतिकी, ग्रह और पृथ्वी विज्ञान में है.
चार मार्च को बच्चों और शिक्षकों को करेंगे मोटीवेट
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुरोध पर प्रो. डॉ रिजवान हासमी अगले 4 मार्च को सरायकेला पहुंचेंगे और बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी मोटीवेट करने का काम करेंगे. प्रो. हासमी मूल रूप से सरायकेला- खरसावां जिले के सरकारी विद्यालय से शिक्षा लेकर आज बीआइटी सिंदरी में पदस्थापित हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur