खरसावां : खरसावां प्रखंड के कोतोवालवादी गांव में वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में कोतोवालवादी गांव के बूथ कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से सुरेश कुजूर को बूथ अध्यक्ष, हीरावती पाड़ेया को सचिव और लालमोहन पाड़ेया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं कमेटी विस्तार करने की जिम्मेवारी बूथ अध्यक्ष को दी गई.
समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श
कमेटी में 30 सदस्य एवं पदाधिकारियों को शामिल करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में गांव के विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया. गांव में कोई रोजगार ना होने के कारण गांव के बेरोजगार पलायन करने को मजबूर हैं. गांव में सरकारी विद्यालय है. लेकिन विद्यालय में विषयवार शिक्षक नहीं होने के कारण गुणवत्ता युक्त पढ़ाई नहीं हो पा रही है. खरसावां-कुचाई मुख्य सड़क से कोतोवालवादी गांव तक सड़क जर्जर अवस्था में होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है. गांव के लोग पीएम आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं अन्य योजनाओं से वंचित हैं.
पूरे कोल्हान में बन रही है कमेटी
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि मंच के बूथ कमेटी गठन की प्रक्रिया पूरे कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला में चल रही है. 2023 के दिसंबर महीना तक कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में तीनों जिला के सभी बूथ कमेटी का गठन कर लिया जाएगा. बूथ कमेटी के माध्यम से गांव में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की निगरानी की जाएगी और बूथ कमेटी के माध्यम से ही गांव के लोगों की विभिन्न जन समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा.
हर बूथ कमेटी में युवा को जोड़ेगे
बैठक को युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकिरा ने कहा कि हर बूथ कमेटी में युवाओं को जोड़ने की कोशिश हो रही है. अब कोई भी जनप्रतिनिधि का झूठा आश्वासन नहीं चलने दिया जाएगा. जिनको भी जनप्रतिनिधि बने रहना है उसे जमीनी स्तर पर काम करना होगा या फिर कुर्सी छोड़ना पड़ेगा.
ये थे मौजूद
बैठक में भारत उरांव, बिरसा बंकिरा, राजू मुंडा, मानिक कुजुर, टिंकू हेंब्रम, कृष्णा पाड़ेया, लाममोहन पाड़ेया, सोनू हेंब्रम, बबलू पाड़ेया, हीरावती पाड़ेया, गीता सरदार, रेखा कुजुर, रिया अमंग, राजेश तियू, संजय सरदार, करन हेंब्रम, तिर्वन अमंग आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur