खरसावां: यातायात सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को खरसावां के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को संबोधित करते हुए खरसावां थाना प्रभारी पिंटू मेहता ने कहा कि मनुष्य प्राणियों में इसीलिए सर्वश्रेष्ठ है. क्योंकि उसके पास विवेक है. उसके वावजूद अपने विवेक और बुद्धि का इस्तेमाल न कर हम अपनी जान माल को क्षति पहुंचा रहे हैं.


प्रतिदिन घट रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन कर हम इस त्रासदी से बच सकते हैं. श्री मेहता ने कहा कि पुलिस वाहनों की जांच इसलिए करती है, ताकि आप सुरक्षित रहें. उन्होंने बालिकाओं से अपील किया कि वे अपने- अपने परिजनों को यातायात के नियमों से अवगत कराकर उसके पालन करने का अनुरोध करें, ताकि ना केवल वे सुरक्षित रहें, बल्कि समाज भी सुरक्षित रहे.
थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट, कागजात के एवम शराब पीकर वाहन चलाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए हुए कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाएं एक अभिशाप बन गई हैं. इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन सरस्वती कुमारी, शकुंतला देवी, नूतन मोहंती, शांति दिग्गी सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.
*मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने के अपराध पर जुर्माना*
बिना हेलमेट की सवारी- 1000 रूपये.
बिना सीट बेल्ट की सवारी -1000 रूपये.
दो पहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी- 2000 रूपये.
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर- 10,000 रूपये.
बिना लाइसेंस ड्राइविंग- 5000 रूपये.
रेसिंग और तेज गति से गाड़ी चलाने पर -5000 रूपये.

Reporter for Industrial Area Adityapur