गया (Pradeep Kumar Singh) बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात्रि की बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
मृतक सुनील सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर मोहल्ला के रहने वाले थे. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल हो गया. परिजन चीत्कार कर रोने लगे. जानकारी मिलने के बाद आसपास के भी लोग जुट गए.
video
इस संबंध में मृतक की पत्नी ज्योति सिंह ने बताया कि सुनील सिंह देर रात्रि एक बर्थडे पार्टी से घर लौटे थे. जैसे ही घर के अंदर आए, पीछे से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. उसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. इसके बाद थाना को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि सुनील सिंह के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह अक्सर जमीन बेचने को लेकर झगड़ा करती थी. लेकिन छोटे भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण हमलोग जमीन बेचने को तैयार नहीं थे. इसी से नाराज होकर छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह ने भू माफियाओं के साथ मिलकर हमारे पति की हत्या करा दी. अंजली सिंह को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना में जितने भी शामिल अपराधी है, उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए. हमारे तीन छोटे बच्चे हैं, अब उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. सुनील सिंह पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. अब उनके बाद हमलोगों का क्या होगा ?
बाइट
ज्योति सिंह (मृतक की पत्नी)
वही स्थानीय जदयू नेता अजीत शर्मा ने बताया कि सुनील सिंह काफी अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह से अक्सर जमीनी विवाद चलता रहता था. इसे लेकर आपस में चर्चा भी करते थे. लेकिन संपत्ति विवाद में इस तरह की घटना होगी. यह हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था. हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए.
बाइट
अजीत शर्मा (जदयू नेता)
Reporter for Industrial Area Adityapur