आदित्यपुर (Kunal Kumar) गुरुवार देर रात टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित समर्थ इंजीनियरिंग में चोरी की नीयत से घुसे तीन नाबालिगों को कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में तीनों मासूमों ने अहम खुलासे किए.
तीनों ने खुद को इंडस्ट्रियल एरिया से सटे कुन्हा बस्ती का रहनेवाला बताया. उन्होंने बताया कि तीन में से दो सगे भाई हैं. चौथा कंपनी के बाहर खड़ा है जो अंदर से माल निकलने पर उसे ठिकाने लगाता है, बाद में उन्हें कुछ हिस्सा मिलता है. तीनों की उम्र 8- 13 साल के आसपास थी.
अहम सवाल यह है कि आखिर कौन है वो किंगपिन जो खेलने के उम्र में मासूमों को अपराध की दुनिया की ओर ले जा रहा है ! बच्चों की मासूमियत का लाभ उठाकर उनसे औद्योगिक परिसर में चोरियां करवा रहा है ? विदित हो कि हाल के दिनों में आदित्यपुर में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इंडस्ट्रियल एरिया भी चोरी की घटनाओं से त्रस्त है. तीनों मासूमों ने पूछताछ में अपने और अपने आका के नाम बताए हैं, यदि पुलिस चाहे तो उसे ढूंढकर बड़ी सफलता हासिल कर सकती है. तीनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वे रात 12 बजे रस्सी के सहारे कंपनी में घुसे थे. अंदर से माल चुराकर बाहर खड़े आका को भेजते कि कंपनी के सुरक्षाकर्मियों की नजर उनपर पड़ गयी. जरा सोचिए अमूमन इस उम्र के बच्चे मां की अंचल में सो रहे होते हैं, मगर तीनों मासूम अपराध का प्रशिक्षण ले रहा है. वैसे कंपनी प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई है.
Reporter for Industrial Area Adityapur