सरायकेला: कांग्रेस से निष्कासन झेल रही पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनामिका सरकार फिर सुर्खियों में है. इसबार अनामिका ने अपने फेसबुक पोस्ट से सनसनी फैला दी है. फेसबुक पोस्ट में अनामिका ने पार्टी के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें अपनी आबरू के हरण का भी जिक्र किया है. तो क्या अनामिका का चीर हरण हुआ है ? हालांकि अनामिका ने स्पष्ट नहीं किया है मगर इशारों ही इशारों में काफी कुछ लिखा है आप भी देखें और पोस्ट के मायने निकालें.
देखें अनामिका सरकार के फेसबुक पोस्ट की प्रति
अनामिका सरकार ने अपने फेसबुक पेज पर शीर्षक “मेरी अधूरी कहानी” में लिखा है…
जैसा कि मेरे द्वारा आप सबो से वादा था की,, खरमांस खत्म होने के उपरांत आप सबों को मेरे द्वारा किसी हवसी नेता के ऊपर कालिख पोते जाने कारण बताना था, वर्तमान में मुझे पार्टी से निष्कासित 6 वर्षो के लिए किया जा चुका है,,,, अतः आप सभी को मैं सूचित करना चाहती हूं, की,,, कालिख पोतना महज एक इत्तेफाक नहीं था, बल्कि मैं उन सड़क छाप कामी क्रोधी नेताओं को सबक सिखाना चाहती थी, जो पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं व पार्टी की समर्पित नेत्रियों को अपने पॉकेट की भोग विलास की वस्तु समझते हैं, मैं उन नेताओं को पूर्ण रूप से बताना चाहती हूं, की यह सिर्फ एक शुरुआत थी, उन्हें सबक सिखाने के लिए,,
दोबारा अगर इस तरह की हरकत करेंगे,, तो मैं उनके पोस्टरों पर कालिख नहीं पोतुगी,,, बल्कि सीधे उनके मुंह पर कालिख पोत दूंगी,,, बहरहाल मेरे पार्टी के आलाकमान व पार्टी प्रमुखों के द्वारा मेरे ऊपर जो निर्णय लिया गया है, मैं उसका तहे दिल से स्वागत करती हूं,, और पार्टी के सम्मान एवं पार्टी के आदेशों का भरपूर पालन करते रहूंगी,,लेकिन महिला नेत्रियों या बाकी किसी भी आम व खास महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करने वाले उन नेताओं को मैं कभी माफ नही करूंगी,, उनके गलत कारनामो पर सवालिया निशान हमेशा लगाती रहूंगी,, मैं पार्टी के आलाकमान से विनती करती हूं, की ऐसे भ्रष्ट नेताओं को पार्टी से अभिलंब बाहर का रास्ता दिखाएं नहीं तो पार्टी की छवि इन हवसी नेताओं की वजह से भविष्य में खराब होने की उम्मीदें हैं, क्योंकि मेरे लिए कांग्रेस पार्टी,,, उस माता-पिता के छांव की तरह है, जिस छांव के नीचे बच्चे अपनी भविष्य को नगराते और तलाशने भी हैं। न्योंति
भविष्य का तरासत, आर तलाशत भी है।,, क्याकि मैं उस खानदान की पैदाइश हूं,,, जिनके खून के कतरे से इस भारत माता की धरती को सीचा गया है,,मेरे दादाजी स्व. नकुल चंद्र सरकार देश के स्वतंत्रता सेनानि थे, मुझे गर्व है की मैं उस परिवार की हिस्सा हूं। भला मुझे यह कैसे बर्दास्त हो सकता है, की कोई,,, मेरे अस्मत से खेले,, , और मैं चुप रहूं।
कहना तो बहुत कुछ था,, फिलहाल इतना ही,, समझदार लोग मेरी बातो को बखूबी समझ चुके होंगे।
अममिका सरकार
कांग्रेसी सिपाही
प्रणाम
विदित हो कि पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा के तहत लगाए गए पोस्टर पर कांग्रेसी नेत्री अनामिका सरकार ने कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के पोस्टर में लगे तस्वीर पर कालिख पोता था, जिसके बाद खूब हाय- तौबा मचा. जिसके बाद पार्टी ने अनामिका सरकार को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. वैसे अनामिका सरकार का विवादों से पुराना नाता रहा है. अपने हाल के दिनों में अनामिका कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही थी. वैसे अहम सवाल यह उठता है कि आखिर अनामिका सरकार को किस नेता ने हवश का शिकार बनाया ? हालांकि अनामिका ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि इसका खुलासा वे जल्द ही करेंगी. हमें भी इसका इंतजार रहेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur