कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड के बारूहातु फुटबाॅल मैदान में स्व. महीपति सिंह मुंडा के पुण्य तिथि के अवसर पर बारूहातु फुटबाॅल एकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता एवं पुष्प चन्द्र शांति टुसू मेला- 2023 संपन्न हो गई.
इस फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में डीएस ब्रदर्श बिदरी के टीम को 2-1 से पराजित आर-टू एफसी हुतागुटू की टीम चैम्पियन बनी. फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभआरंभ भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबाॅल को किक मारकर किया.
वहीं फुटबाॅल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फुटबाॅल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे आर-टू एफसी हुतागुटू टीम को 50 हजार, उप विजेता डीएस ब्रदर्श बिदरी को 35 हजार, तृतीय स्थान पर रोड एंड रोमियों गुप एवं चौथे स्थान पर रहे जय माता दी की टीम को 20- 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था. इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया. मौके पर श्रीमति मुंडा ने कहा कि खेल से हमें जुड़ना चाहिए. खेल लोगों को बुरी संगत से दूर रखता है. साथ ही खिलाडियों में अनुशासन, एक- दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है. नेतृत्व क्षमता विकसित होता है. इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेत्री मीरा मुंडा, कुचाई प्रमुख गुड्डी देवी, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खूंटपानी प्रमुख सिद्वार्थ होनहागा, मुखिया रेखामनी उरावं, मुखिया लुदरी मुंडा, मुखिया मंगल सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया मानसिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, पंसस जयंती मुंडा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, दुलाल स्वासी, धनश्याम मुंडा, विजय सिंह मुंडा, उपेन्द्र मुंडा, कालीचरण मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा, चन्द्रभानु सिंह मुंडा, कृष्णा सिंह मुंडा, आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur