कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड के सुदूरवर्ती घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुनिसीर, दलभंगा और गोमेयाडीह के सीआरपीएफ कैंप में 157 बटालियन के अलग- अलग कंपनी ने सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर कमांडेंट भुपाल सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंद गरीबों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया.
पुनिसीर सीआरपीएफ कैंप में बटालियन 157-ए, गोमेयाडीह सीआरपीएफ कैंप में बटालियन 157-एफ एवं दलभंगा सीआरपीएफ कैंप में बटालियन 157-डी कंपनी द्वारा गरीब जरूरतमंदो के बीच सामग्री का वितरण किया गया.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम होना अति आवश्यक है. इस तरह का आयोजन कर पुलिस और पब्लिक रिलेशन बेहतर बनाना उदेश्य है. जिसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज की बुराइयों को मिटाने के लिए पुलिस और जनता के बीच संबंध को मजबूत करने पर जोर दिया गया. दोनों में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने को महत्वपूर्ण बताया गया, जबकि सीआरपीएफ और ग्रामीण लोगों के बीच सामंजस्य बनाकर गांव के विकास पर सबका सहयोग का रास्ता साफ करने पर बल दिया. इस दौरान बालक- बालिका वर्ग के फुटबाॅल खिलाडियों के बीच जर्सी सेट, फुटबाॅल, हाॅकी, सोलर लालटेन, हासिया व फावड़ा का वितरण किया गया. साथ ही दवाईया भी दी गई.
इस दौरान मुख्य रूप से सीआरपीएफ के कमांडेंट भुपाल सिंह, उप कमांडेंट कुमार राकेश रंजन, सहायक कमांडेंट विनोद यादव, उप कमांडेंट प्रदीप कुमार यादव, मेडिकल आफिसर अश्वनी मलिक, मुखिया रेखामनी उरावं, दशरथ उरावं, एसके गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur