DESK सहारा- सेबी विवाद मामले में 9 और 10 जनवरी को हुए सुनवाई के आदेश की प्रति आ गई है. हालांकि बेंच 7 में सुनवाई अभी अनवरत जारी रहेगी, जब तक कि कोर्ट किसी नतीजे पर न पहुच जाती है. आदेश की प्रति सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर चल रहे कि अफवाओं पर विराम लग गया है. मीडिया में भी खबरें चलाई जा रही थी, कि कोर्ट ने सहारा इंडिया को 8000 करोड़ रुपए की रकम सेबी के खाते में जमा करने को कहा गया है, लेकिन यह बात बिल्कुल झूठ और अफवा निकली है. कोर्ट का ऐसा कोई आदेश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले के अपने आदेश में सभी को चार सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने को कहा है और 2015 से लेकर 2022 तक की लगभग सभी 18 याचिकाओ को नोटिस जारी किया है. सबसे बडी बात, कि उसने कहा है कि मामले अब देर नहीं होगी. सभी याचिकाओं को यह आदेश दिया है. साथ ही साफ रूप से अपने आदेश में 18, 19, 20 अप्रैल 2023 तक सुनवाई करने का आदेश दिया है. शीर्ष कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को भी कुछ आदेश दिये हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur