आदित्यपुर: मंगलवार दोपहर पुत्र द्वारा अपनी 73 वर्षीय मां को बंधक बनाकर अमानवीय वर्ताव करने की सूचना पर पटना से पहुंची पुत्री सविता प्रसाद एवं जदयू नेत्री शारदा देवी द्वारा सालडीह बस्ती के समीप स्थित एक मकान से रेस्क्यू करायी गयी वृद्ध कमला देवी ने अंततः टाटा मुख्य अस्पताल में दम तोड़ दिया.

बता दें कि कमला देवी का पुत्र प्रीतम कुमार केनरा बैंक में मैनेजर है, और वह अपनी मां को आदित्यपुर सालडीह बस्ती के हरि मंदिर के समीप एक किराए के मकान में केयरटेकर के भरोसे रखता था. जहां आए दिन वह पहुंचकर अपनी मां के साथ मारपीट करता था. इसकी सूचना केयरटेकर की बहू ने कमला देवी की पुत्री सविता प्रसाद को दी. सूचना पर पहुंची सविता प्रसाद ने जदयू नेत्री शारदा देवी के सहयोग से अपनी मां को गंभीर अवस्था में रेस्क्यू कराया और थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस ने वृद्ध महिला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया वहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां शाम 5:00 बजे महिला ने दम तोड़ दिया. उधर सविता प्रसाद ने अपने भाई- भौजाई, भाई के ससुराल वालों एवं केयरटेकर के खिलाफ पर मां को प्रताड़ित किए जाने संबंधी मामला आदित्यपुर थाने में दर्ज करा दी है. इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है.

Reporter for Industrial Area Adityapur