ईचागढ़ (विद्युत महतो) सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के बारदाडीह, चातम, रहड़ाडीह आदि गांवों में गुरुवार को झारखंड भाषा खतियानी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया. गांवों में उपस्थित महिला- पुरुषों एवं युवाओं को झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा क्षेत्र की स्थिति के विषय में चर्चा की गई. क्षेत्र को अंधेरे से उजाले की और कैसे ले जाएं इस पर महिलाओं से राई ली गई.
सदस्यो ने कहा कि आज क्षेत्र की जनता जागरूक नहीं हो पाई तो भविष्य अति अंधकारमय हो जाएगा. लोगों को बताया गया कि प्रदेश के खनिजों की लगातार चोरी से कहीं न कहीं मां समान माटी का चीर हरण हो रहा है. संघर्ष समिति के सदस्यो ने ग्रामीणों को मिलजुलकर अधिकार के आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया. वहीं ग्रामीणों को अपने अधिकार की लड़ाई को सफल बनाने के लिए 27 दिसम्बर को ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद स्टेडियम में टाईगर जयराम महतो के आम सभा को सफल बनाने का अपील किया. मौके पर खगेन महतो, गोपेश महतो, फूलचांद महतो, मनोज, संतोष, मुकेश, बंशी, सुकदेव, त्रिलोचन महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur