औरंगाबाद (Dinanath Mauar) रविवार को जिले के चार नगर पंचायत तथा एक नगर परिषद के लिये वोटिंग की प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान को लेकर सुबह 7:00 से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनों में कतारबद्ध होकर मतदाता मताधिकार का प्रयोग करते देखे गए.
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की मुकम्मल तैयारी की गई थी. मतदान के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर जिले को 16 जोन तथा 7 सुपर जोन में बांटा गया था. वहीं सशस्त्र बलों तथा क्यूआरटी की भी तैनाती की गयी थी.
जिले के पांच नगर पंचायतों के तकरीबन 1 लाख 63 हजार 354 मतदाताओं के लिए कुल 199 बूथ बनाये गये थे. शाम 5:00 बजे तक सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संम्पन हो गई.
अनुमान के मुताबिक करीब 58 पीस पी मतदान हुआ है हालांकि प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं मतदाताओं की बात करें तो इस बार मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर वोट डाला है.
Reporter for Industrial Area Adityapur