सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव रवि कुमार ने मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिले के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन- पाठन सहित शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया.
औचक निरीक्षण के क्रम में शिक्षा सचिव सुबह नौ बजे सरायकेला प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मांगुडीह पहुंचे. वहां शिक्षकों से गुणात्मक शिक्षा के संसाधनों के संबंध में जानकारी ली और स्कूली छात्रों से भी बातचीत की. इसके बाद प्रखंड प्राथमिक विद्यालय संजय पहुंचे. वहां उन्होंने काफी देर स्कूली बच्चों से बातचीत की और विद्यालय के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया.
प्राथमिक विद्यालय संजय के कक्षा एक के छात्र जगन्नाथ महतो से जब सचिव ने संविधान के प्रस्तावना का पाठ सुना तो वे आश्चर्यचकित हो गए. बच्चे के तन्मयता से वे काफी खुश हुए और वहां के शिक्षकों और बच्चों की काफी सराहना की.
सरायकेला प्रखंड के दोनों ही विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर शिक्षा सचिव ने संतोष जताया. उन्होंने शिक्षकों से शैक्षणिक माहौल को विकसित करने के लिये और बेहतर प्रयास करने को कहा. शिक्षा सचिव ने गम्हरिया प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय शांति नगर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर दो कमरे और बनाने का उपायुक्त अरवा राजकमल को निर्देश दिया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur