गया (Pradeep kumar Singh) लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज से शुभारंभ हो गया है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा का आज नहाए खाए का प्रथम दिन है. आज के दिन लोग पवित्र सरोवर या नदी में स्नान कर शुद्ध भोजन बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं और अपने रिश्तेदारों व करीबियों को भी प्रसाद खिलाते हैं.
शहर के पवित्र सूर्यकुंड में छठ व्रतियों ने आज स्नान किया और भगवान सूर्य के मंदिर में पूजा अर्चना की.
video
छठव्रती रूपा देवी ने बताया कि छठ महापर्व का आज से शुभारंभ हो गया है. आज पहला दिन नहाए खाए हैं. आज हम लोगों ने सूर्यकुंड के पवित्र जल स्व स्नान किया है और भगवान सूर्य की पूजा भी की है. छठ सबसे पवित्र पर्व है. सच्चे मन से पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है. हम अन्य लोगों से भी कहना चाहेंगे कि इस पर्व को कहीं से भी छोटा ना समझे. बल्कि सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से छठ माता की पूजा करें. जिससे परिवार में सुख, समृद्धि, शांति आएगी और छठ माता सारी मनोकामना पूरी करेंगी.
बाइट
रूपा देवी, छठव्रती
वही छठव्रती विदुषी कुमार पांडे ने बताया कि छठ पूजा मुख्य रूप से 4 दिनों का होता है. आज प्रथम दिन नहाए खाए है. आज पहले दिन सूर्यकुंड के पवित्र जल से हमलोगों ने स्नान किया है. इसके बाद चना का दाल, चावल और कद्दू का सब्जी बनेगा, जो प्रसाद के रूप में हम लोग ग्रहण करेंगे. अपने रिश्तेदारों को भी प्रसाद ग्रहण करने का न्योता देते हैं. इसके बाद कल खरना का प्रसाद बनेगा. छठ पूजा बहुत ही पवित्र है.
बाइट
विदुषी कुमार पांडे, छठव्रती.
Reporter for Industrial Area Adityapur