आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना के बाउंड्री वॉल से लेकर केडिया पेट्रोल पंप होते हुए शेर- ए- पंजाब चौक तक आगामी दीपावली और छठ को लेकर सड़क का अतिक्रमण जोर- शोर से शुरू हो चुका है. रातोंरात अतिक्रमणकारी अपने टाट- प्लांट गाड़ कब्जा करने में जुट गए हैं.
इसी क्रम में गुरुवार देर रात दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदार आपस में उलझ पड़े. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि थाना कक्ष में बैठे थानेदार खुद विवादित स्थल पर आ धमके और थाना के पास हो रहे अतिक्रमण को खाली कराया. मौके पर मौजूद जवानों ने सारे अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया. उधर थानेदार ने हंगामा कर रहे कुछ दुकानदारों की जमकर क्लास भी लगायी.
देखें video
उधर थानेदार का रौद्र रूप देख कुछ दुकानदार तो पतली लगी से भाग निकले कुछ ने स्वतः ही अपने टाट- प्लांट समेटना शुरू कर दिया. दरअसल विवाद तब शुरू हुआ, जब एक- एक दुकानदार तीन- तीन, चार- चार दुकानों के लिए दबंगई दिखाने पर उतारू हो गए. कुछ बुजुर्ग दुकानदारों ने थानेदार से फरियाद लगायी, कि पर्व- त्यौहार के मौके पर दुकानदारी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं, यदि उन्हें रोका गया तो वे सड़क पर आ जाएंगे, जिसपर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बाजार मास्टर को एक व्यक्ति को एक ही दुकान लगवाने का सख्त निर्देश देते हुए इसे गंभीरता से लेने की हिदायत दी.
वैसे पूर्व से ही थाना रोड अतिक्रमणकारियों के कब्जे से बेहाल है. अब दीपावली से लेकर छठ तक उक्त मार्ग पर लोगों का चलना और भी मुश्किल हो जाएगा. जबकि उक्त मार्ग से होकर अस्पताल, थाना, पीएचडी कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, बिजली विभाग के कार्यालय में कर्मियों और लोगों का सुबह दस बजे से लेकर देर रात तक आना- जाना लगा रहता है. सूत्र बताते हैं कि इन दुकानदारों से दुकान लगवाने के नाम पर मोटी रकम की उगाही होती है, जिसका हिसाब न तो नगर निगम, न कृषि उत्पादन बाजार समिति और न ही प्रशासन को दिया जाता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur