जमशेदपुर: जिले में बुधवार की शाम हुई बारिश आफत बनकर बरसी. जहां पोटका थाना अंतर्गत मटकू पंचायत के तिलाईडीह गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक ही गांव के पांच लोग झुलस गए.
ग्रामीणों ने सभी घायलों को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया मगर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में 22 वर्षीय राहुल सरदार और 26 वर्षीय सोदरा सरदार ने दम तोड़ दिया. जबकि देबू सरदार, शिवनाथ सरदार और दुलाल सरदार का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
उधर मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक संजीव सरदार सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिल संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. विधायक ने तत्काल मृतक के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम आए तेज बारिश से बचाव के लिए पांचों ग्रामीण गांव के ही एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात होने से पांचों ग्रामीण बेहोश हो गए. जिसमें दो की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.